विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान नागौर जिले में सर्वोतम सेवा प्रदाताओं को सम्मानित करने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जिला स्तरीय अवार्ड विभिन्न श्रेणियों में दिए गए। टीम अवार्ड श्रेणी में प्रथम पुरस्कार राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, थंवला, द्वितीय पुरस्कार पुरस्कार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मकराना तथा तृतीय पुरस्कार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मेड़ता को दिया गया। यह पुरस्कार इन सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व उनके प्रतिनिधि ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद से प्राप्त किए। व्यक्तिगत श्रेणी में अधिकतम लाभार्थी तथा अधिकतम समय सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जिला स्तरीय अवार्ड दिया गया है। व्यक्तिगत श्रेणी में डॉ. स्वाति अग्रवाल, डॉ. नीतू गोदारा तथा डॉ. सीमा कुमारी को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतनाराम बिड़ियासर, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, एपीडेेमोलॉजिस्ट साकिर खान, जिला लेखा प्रबंधक जीवनपाल सिंगला, कुचामन के बीसीएमओ डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी, डेगाना के बीसीएमओ डॉ. आरके सारण, मकराना के बीसीएमओ डॉ. नरेन्द्र चौधरी, जायल के बीसीएमओ डॉ. गणेश आसोपा, डीडवाना के बीसीएमओ डॉ. अजीत बलारा व जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल सहित संबंधित ब्लॉक के बीपीएम भी मौजूद रहे