किसानों और पशुपालकों ने ली तंबाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।राजस्थान किसान महोत्सव के तहत नागौर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए किसानों एवं पशुपालकों ने तंबाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली.

यहां राजस्थान किसान महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम के बाद टाउन हॉल में बड़ी संख्या में मौजूद किसानों एवं पशुपालकों ने राष्ट्रगान में भाग लिया और फिर अपने जीवन में तंबाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने और दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करने की शपथ ली. किसानों और पशुपालकों को यह शपथ नगर परिषद की सभापति पायल गहलोत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, युवा किसान नेता हनुमान बाँगड़ा, गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक दिलफराज खान एवं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक ने दिलवाई.