करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि इस अवसर शाला कि प्रीति जोशी, शिवानी व्यास, आरती सुथार, रिद्धी सोनी, केशव व्यास, अभिजीत रंगा, हरेन्द्र बोडा ने कविता, श्लोगन व भाषण के द्वारा अपने विचार रखें। वहीं कार्यक्रम प्रभारी प्रियंका व्यास ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी गहलोत पुजिता पंवार, जहान्वी भार्गव, लक्षिता छंगाणी, भुमिका गहलोत, दिव्यंका हर्ष, अर्पिता खाती, आनन्दी ओझा, अदिती ओझा, नन्दनी जोशी, अलविया बानो, निकिता जोशी, प्राची सुथार, नेत्री व्यास, प्रगति स्वामी, प्रियंका ओझा, यज्ञश्री व्यास, राहत फातमा नन्दनी व्यास, मिनाक्षी व्यास, रिद्धि-सिद्धी सोनी गुंजन, नन्दनी बिस्सा, स्वाति, विमला, स्वर्णिका, श्रेया, पुर्णिमा सुथार, नन्दनी पुरोहित, राधिका छंगाणी, नेहा अफशा खान आदि ने पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा हिन्दी भाषा के प्रति अपने भावों को उकेरा।
इस अवसर पर शाला के अविनाश व्यास ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा कक्षा दसवीं एवं ग्यारहवीं के बच्चों ने हिन्दी दिवस को बहुत ही आकर्षक और मनोरंजन पुर्वक मनाया वहीं उमेश सिंह चौहान ने बताया कि शाला की विभिन्न कक्षाओं में स्लोगन, पोस्टर निंबध नारा आदि का प्रतियोगिता आदि करवाकर हिन्दी दिवस को और ज्यादा ज्ञानवर्द्धक एवं हिन्दी के प्रति अनुराग पैदा हो इस तरह मनाया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता प्रभारी ममता व्यास ने बताया कि आज इस हिन्दी दिवस के अवसर पर शाला के विभिन्न कक्षाओं के 278 बालक-बालिकाओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में अपने सहभागिता निभाकर हिन्दी दिवस को सार्थक मनाया।
हिन्दी दिवस कार्यक्रम की सहप्रभारी अलका रंगा व दुर्गा रंगा ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों ने भी निबंध, पोस्टर, स्लोगन, कविता नारा आदि प्रतियोगिता में बढचढ़ कर प्रतिभागिता निभाई कृतिका रंगा, तृप्ति किराडू, सन्ध्या पुरोहित, आदित्य ओझा, लक्षिता सेवग, शौर्य सोलंकी, ऋषिराज आचार्य, चेतन छंगाणी, मानू प्रिया, धैर्या रंगा, माही बोहरा, यशस्विनी छंगाणी, तमन्ना बानो, भुवनेश पुरोहित, इशा उपाध्याय, दिया रंगा, कुलदीप, प्रशान्त, विवेक सोनी, अखिलेश, यशवर्द्धन पंवार, मान्या जोशी, माधवी रंगा, सौम्या, दिव्यांशी आदि बच्चों कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भुमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही।