विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री बड़ा गोपाल जी मन्दिर मे आज नंद उत्सव मनाया गया पर्व में बाल स्वरूप गोपाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया उसकी पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों से की गई बाल स्वरूप(अथर्व स्नेह व्यास) को चंदन कुकू से तिलक छापे लगाकर तैयार किया गया पूजन गणेश व्यास सपत्नी भवरी देवी सहित गोपाल लाल की पूजा की पूरा मन्दिर परिसर भगतिमय होगया। पण्डित गोविंद व्यास जी ने गोपाल को सेस नाग की टोकरी में लेकर मन्दिर परिसर से शहर के विभिन्न मोहलो में परिक्रमा निकाली गई शोभायात्रा यात्रा में हर मोहले में पुष्प वर्षा होती रही गणेश व्यास , काला महाराज,झफ्फु काका ,किशन् व्यास,गोपी, देव व्यास ,अशोक व्यास, वेणु गोपाल, धन्वंतरि व्यास. जे.पी. व्यास ने हर भग्तो को बधाई वितरण किया यह बधाई लगभग 21 हजार से अधिक वितरण की गई। शोभायात्रा का मार्ग पूरा भगति मय हो गया डीजे पर महिलाओ ने भी खूब हिस्से दारि निभाई जिसमे खुसाल जी व्यास,शिव कुमारी व्यास,सरिता देवी,इंद्रा देवी,रिया,पूर्णिमा,मनस्वी हर्ष,डा.प्रिया,सुधा व्यास,गुंजन व्यास,इंद्रा,चंद्रा,मोनिका,दिव्या व्यास आदि सब लोग नाच रहे थे पूरा आनंद ले रहे थे। फिर मन्दिर में वापस पहुंच कर गोपाल स्वरूप से दूध दही की हांडी को फोड़ा गया सभी भक्तजन ने बहुत आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजक गणेश व्यास गोपाल व्यास काला महाराज और इंद्र हर्ष(हरसू) दुर्गा शंकर आचार्य ने सब भक्तजन गले में गोपाल जी राधे राधे की डिप्टी पहनाई गई। एक क्यूंटल का पंचामृत वितरण किया गया। प्रसाद का भी साथ वितरण किया गया। जिस बालक को गोपाल स्वरूप में लाला बनाकर शोभायात्रा निकाली वो पूरे समय आनद मय रहा
शोभायात्रा में सभी भक्तजन नंद के आनद भयो जय कन्हैया लाल की का उदघोष करते हुए चलते रहे। जय श्री गोपाल जी।।