विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लम्पी रोग से पीड़ित गोवंश की सेवा हेतु देशभर में विप्र फाउंडेशन परिवार पूरे प्राण प्रण से जुटा हुआ है। कहीं औषधीय लड्डू बनाए जा रहे हैं, कहीं होमियोपैथिक दवा वितरण शुरू हुआ है, कहीं चिकित्सालयों में सेवा तो कहीं लोग घावों की मलहम पट्टी करते दिख रहे हैं।
दवा के साथ साथ प्रार्थना भी बहुत असर करती हैं। इसलिए इस अभूतपूर्व संकट से गौ माता को मुक्ति दिलाने के लिए विप्र फाउंडेशन जोन 1 बी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि विप्र फाउंडेशन केन्द्रीय संगठन के राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी जिलों में गोवंश की रक्षार्थ दिनांक 06 सितंबर 2022 मंगलवार को एक साथ एक दिवसीय उपवास रखने तथा न्यूनतम एक माला गौपाल मंत्र सहित महामृत्युंजय गायत्री मंत्र का सामुहिक जाप व हवन करने और गौमाता को दवा अर्पण करने हेतु अनुष्ठान किया जा रहा है।
बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि यह अनुष्ठान कार्यक्रम पारीक चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर में आयोजित किया जा रहा है।