राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय अभियंता दिवस का आयोजन हुआ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। श्रीमती माडी बाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को भारत के महान इंजि. एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अभियंता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अजमेर डिस्कॉम के अधीषाषी अभियंता तपेन्द्र बुडिया ने सर विश्वेश्वरैया की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सर्वप्रथम व्यक्तित्व में निखार लाना होगा तथा आलस्य को छोड़ना होगा।

जलदाय विभाग के सहायक अभियंता खिंयाराम चौधरी ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि हमें अनुषासन के साथ कठिन परिश्रम करके आगे बढना होगा, अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रीत करना होगा तथा रैन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम को अपनाना होगा।

सह आचार्य शिम्भूराम चोटीया ने सर विश्वेश्वरैया के जीवनी के बारे में प्रेरणादायक बातें बतलायी। महाविद्यालय की प्राचार्य माया जाखड़ ने छात्राओं को कैरियर के बारे में जानकारी दी।

महाविद्यालय की छात्रा अनीषा सिंह ने अभियंता दिवस पर कविता पाठ किया इसी कड़ी में महाविद्यालय की छात्राऐं सलोनी, सीमा, सना खान, पूजा गहलोत एवं महाविद्यालय की छात्र अध्यक्ष रितिका शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

जलदाय विभाग के जिला आई ई सी सलाहकार मो. शरीफ छींपा ने फिल्ड टैस्टींग किट के माध्यम से पानी की विभिन्न जांचों को विस्तारपूर्वक समझाया तथा डॉ. एम. विश्वेश्वरैया के द्वारा राष्ट्र के उत्थान हेतु किये गये योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया।

जिला एमआईएस सलाहकार रामदेव बैरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अंत में सहयोगी नगर परिषद के पार्षद दीपक परिहार ने उपस्थित संभागीयों को धन्यवाद ज्ञापित कर छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने हेतु प्रेरित किया।