समारोह के आयोजन को लेकर की बैठक, सौंपे गए दायित्व
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी-2023 को गरिमामय ढंग से आयोजित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होंने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के आयोजन के संबंध में जो दायित्व एवं कार्य उन्हें सौंपे गए है, उनको गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व के अनुरूप हो।
जिला कलक्टर डाबी ने बुधवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह – 2023 के सफल आयोजन एवं तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, युआईटी सचिव सुनिता चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांधु, आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह सोढ़ा के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से करावे। उन्होंने बैठक व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, परेड कार्यक्रम इत्यादि सभी आयोजनों पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम उच्च स्तर के हो एवं कोई भी अधिकारी उनकों सौंपे गए दायित्व में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतंे।
जिला कलक्टर ने सभी राजकीय कार्यालयों के साथ ही उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा जताई की सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य कर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के सभी आयोजनो को और अधिक बेहतर ढंग से करवाएंगे।
युआईटी सचिव सुनिता चौधरी ने बैठक मंे गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड, व्यायाम प्रदर्शन की तैयारी निर्धारित की गई तिथि से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सम्मानित करने वाले अधिकारियों/कार्मिकों की सूची निर्धारित प्रपत्र में निर्धारित तिथि तक पेश करने के निर्देश दिए।