राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह जनवरी से पात्र लाभार्थियों को अब मिलेगा निःशुल्क खाद्यान

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2023 तक पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए है।

जिला रसद अधिकारी सांवरमल रैगर ने बताया कि जिले में 1 जनवरी से खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान का पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को पाबंद किया है कि वे 1 जनवरी से इस योजना के पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान वितरित करे। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि समस्त लाभार्थियों को वितरित किए गए निःशुल्क खाद्यान की उल्लेखित/अंकित रसीद उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।