विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिल्ली में शुक्रवार को *जी 20 बैठककी कड़ी में जयपुर राजस्थान की अध्यापिका बिन्दु चौधरी को साइबर सुरक्षा का *राष्ट्रीय स्तरपुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार मेजर विनीत ने बिन्दु चौधरी को दिया गया।
दिल्ली में आयोजित समारोह में बिन्दु चौधरी को नेशनल लेवल पर एक मात्र महिला शक्ति के रूप में चुना गया था। जयपुर की अध्यापिका बिंदु चौधरी को साइबर सुरक्षा के लिए जी-20 समिट की कड़ी में राष्ट्रीय स्तर दिल्ली में पुरस्कृत किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर एक मात्र महिला शक्ति के रूप में इनका चयन किया गया था। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने वाली बिंदु चौधरी एकमात्र महिला है जिन्हें यह पुरस्कार दिया मिला है और समारोह में अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया गया।