ऊर्जा मंत्री ने नगरासर स्कूल में विधायक कोष से बने दो कक्षा-कक्षों का किया उद्घाटन


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को  नगरासर से चारणों की ढाणी तक 10 किमी सड़क के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के नवीनीकरण कार्य पर 164.65 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने विधायक निधि कोष से 20 लाख रुपये की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरासर में नवनिर्मित दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने इस विद्यालय में पुस्तकालय भवन व टीन शेड का निर्माण करवाने का भरोसा दिलाया और कहा कि इसके लिए शीघ्र ही बजट की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए बजट प्राप्त हो चुका है। 164 लाख रुपए की लागत से इसके भवन का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरासर व इसके पास के क्षेत्र के लिए 6.50 करोड रुपए की पेयजल स्कीम स्वीकृत हो चुकी है। शीघ्र ही इसके टेंडर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगरासर के लिए 33 केवी जीएसएस स्वीकृत हो चुका है और उसकी भूमि का चयन होने के बाद इसके निर्माण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वंचित ढाणिया के विद्युतीकरण की जानकारी देते हुए कहा कि नगरासर की क्षेत्र की 75 प्रतिशत ढाणिया विद्युतीकृत हो चुकी हैं। शेष वंचित ढाणियों का उन्होंने सर्वे करने के निर्देश दिए और कहा कि इन ढाणियों का भी विद्युतीकरण होगा। उन्होंने कहा कि सेवड़ा की ढाणियों का भी सर्व करवाकर इनका विद्युतीकरण करवाया जाएगा।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगोपाल शर्मा ने कहा कि नगरासर कि इस उच्च माध्यमिक विद्यालय को ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से संपूर्णता प्राप्त हुई है। इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का भी इस स्कूल को बराबर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया कि इस विद्यालय में पुस्तकालय भवन का निर्माण और टीन शेड की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सरपंच आशा देवी, सकता राम पूनिया, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल डारा, उपखंड अधिकारी बज्जू रंणजीत बिजारणिया, प्रिंसिपल संत कुमार जांगिड़, गडियाला सरपंच रामेश्वर भूतड़ा, गिराजसर सरपंच जय सिंह भाटी, गोरधन राम थोरी, गोवरधन राम डारा, धीमाराम पूनिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगोपाल शर्मा, डिस्कॉम के एक्सईएन बी आर के रंजन, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजय चौधरी, आइजीएनपी अधिशाषी अभियन्ता दीपांकर शर्मा, सहायक अभियन्ता योगेश गुडावा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।