विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नीट जेईई प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं में पिछले 13 वर्षों से फिजिक्स विषय की तैयारी करवाने वाले बीकानेर शहर के प्रसिद्ध शिक्षक इंजीनियर जगदीश सेवग (जे.एस.) सर द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर नंबर 4 स्थित भारतीय आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर में संचालित अपनी क्लासेज में 11वीं तथा 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए नीट एवं जेईई प्रवेश परीक्षा हेतु फिजिक्स विषय के नए बैच दिनांक 6 अप्रेल 2023, गुरूवार से प्रारम्भ किये जा रहे है । उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जगदीश सर की क्लासेज में फिजिक्स विषय पढ़ने वाले कुल 20 से अधिक विद्यार्थियों ने नीट एवं जेईई प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। जगदीश सर ने बताया कि 20 में से 14 विद्यार्थियों को एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु सरकारी कॉलेज आवंटीत हुई है साथ ही 4 विद्यार्थियों को आईआईटी कॉलेज में प्रवेश मिला है। आपको बता दे की नीट 2022 सत्र के दौरान जगदीश सर की छात्रा अमीषा जैन सुपुत्री डॉ. संजय जैन ने फिजिक्स विषय में कुल 180 अंकों में से 175 अंक प्राप्त किये तथा कुल पांच विद्यार्थियों ने फिजिक्स विषय में 180 अंकों में से 170 तथा 170 से अधिक अंक प्राप्त किये है । कुल 43 विद्यार्थियों के बैच में से 18 से अधिक विद्यार्थियों ने फिजिक्स विषय में 150 से अधिक अंक प्राप्त किये है।
नीट तथा जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए 11वीं तथा 12वीं दो वर्षोंं का यह सत्र विशेष महत्व रखता है यहीं से विद्यार्थिंयों के मेडिकल व इंजीनियरिंग सेक्टर की नींव रखी जाती है। विद्यार्थी इस सत्र के दौरान अपने कठिन परिश्रम एवं उचित मार्गदर्शन के माध्यम से अपने लक्ष्य को सही समय पर और सही ऊर्जा के साथ हासिल कर सकता है। जगदीश सर द्वारा अध्यापन के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी पर विशेष ध्यान रहता है एवं नियमित कक्षा के साथ-साथ नियमित डाउट सॉल्यूशन सेशन भी लगाया जाता है जो कि विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है।
नए सत्र में प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए सीधे जगदीश सर के मोबाइल नम्बर 8233 1446 43 तथा 6375 3498 53 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।