सनातन धर्म साधना पीठ की नई मुहिम प्रारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सनातन धर्म साधना पीठ की ओर से एक नई मुहिम प्रारम्भ की गई है जिसमें पीठ के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सनातन संस्कृति के प्रत्येक पर्व पर बीकानेर के विद्यालयो और महाविद्यालयों सहित शैक्षणिक संस्थानों मे सनातनी गतिविधियो को विधार्थियों के संग मनाई जाएगी।
पीठ के अधिष्ठाता पं भाईश्री ने बताया कि विधार्थियों के संग ऐसे सनातनी कार्यक्रम करने से बाल्यावस्था मे ही पूजा,अर्चना, अभिषेक, हवन जैसे वेदोक्त एवं शास्त्रोक्त विधान को अत्यधिक नजदीक से जानकारी प्राप्त करके सनातन धर्म की संस्कृति को समझकर जीवन के हर संस्कारो को गहराइयों से जान सकें और अपने व्यवहारिक जीवन मे आत्मसात कर सकें।
पीठ के प्रवक्ता सुनीलम ने बताया कि पीठ ने यह निर्णय विद्यालयों के लिए इसलिए लिया है क्योंकि जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने अपने गुरु सांदीपनि ऋषि के आश्रम में रहते हुए सनातन धर्म की 64 कलाए सीखी थी तो भारत राष्ट्र का प्रत्येक सनातनी बालक अपने गुरु के आश्रय में रहकर सनातन धर्म की मूल भावना को पहचान सकता है।
आज जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर इसी निर्णय की कड़ी मे प्रथम कार्यक्रम उस्ता बारी बाहर स्थित एन.डी.मॉर्डन सी.से.स्कूल मे
विधार्थियों संग भगवान बाल गोपाल जी का दूध, दही, शहद, शक्कर, पंचामृत एवं पंचपुष्प से अभिषेक किया गया।
आज इस अवसर पर रुचिका पुरोहित,आदित्य व्यास,राखी आचार्य,पंडित तरुण व्यास,पंडित मुरली पुरोहित, पवन राठी, योगेश बिस्सा सहित स्कूल के समस्त अध्यापकगण उपस्थित थे।
पीठ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय प्रशासन को साधुवाद दिया और शुभकामनाएं दी कि इसी प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहे।