मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ा, विधायक डॉ. गोविंद सिंह को मिली जिम्मेदारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी अब लहार विधायक 71 साल के डॉ. गोविंद सिंह को सौंपी गई है। डॉ. सिंह वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हैं। गोविंद सिंह मध्यप्रदेश कांग्रेस के एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जो लगातार सातवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं।

कमलनाथ पिछले दिनों सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली गए थे। उसके बाद से ही माना जा रह था कि वे एक पद छोड़ेंगे। इससे पहले, मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी।