धनतेरस पर डीजल के नहीं बढ़े भाव, पेट्रोल हुआ और महंगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। धनतेरस के दिन भी ईंधन की बढ़ती कीमतों से कोई राहत नहीं मिली है। आज यानी 2 नवंबर को पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए, हालांकि आज डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल द्वारा आज सुबह जारी रेट लिस्ट के मुताबिक पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 110.04 रुपये व डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.70 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS से चेक करें शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।