PM मोदी ने पुतिन से 50 मिनट तक की बातचीत भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर दिया जोर

Man ki baat , pm modi

विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 50 मिनट तक बात की। उन्होंने सबसे ज्यादा जोर इस बात पर दिया कि वॉर-जोन से भारतीयों को सुरक्षित तरीके से निकलने दिया जाए। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता की भी सराहना की। पीएम मोदी ने रूस की तरफ से सीजफायर का ऐलान किए जाने और ह्यूमैनिटेरियन कॉरिडोर बनाए जाने की भी तारीफ की।

आज ही यूक्रेनी राष्ट्रपति से भी की बात
इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से करीब 35 मिनट बात की थी। दोनों नेताओं ने यूक्रेन के मौजूदा हालात पर चर्चा की। PM मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच लगातार बातचीत की कोशिशों की भी सराहना की। जेलेंस्की से बातचीत के दौरान उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने में यूक्रेनी सरकार की मदद के लिए जेलेंस्की का धन्यवाद किया।