विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने परमाणु क्षमता से लैस अगली पीढ़ी की मिसाइल अग्नि पी का सफल परीक्षण किया है। ओडिशा के बालासेर में डाॅक्अर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप मे सोमवार को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर यह परीक्षण किया गया।
मिसाइल के दागे जाने के बाद इस पर विभिन्न स्टेशनों और रडार से नजर रखी गई। मिसाइल ने परीक्षण के दौरान अपने सभी उद्देश्य पुरे किए और इसका निशाना सटीक रहा।
अग्नि पी मिसाइल अग्नि श्रेणी की अगली पीढ़ी की उन्नत मिसाइल है जो 1000 से 2000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है।