सिपेट में प्रवेश की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2020 तक निर्धारित

vinay express

विनयएक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, जयपुर। भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की अग्रणी संस्था सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट) में प्लास्टिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 10वीं पास छात्रों हेतु डिप्लोमा पाठ्यक्रम – “डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी” एवं “डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी” में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे है जिसके बारे में संस्थान के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पुरूषोत्तम ओझा ने बताया की इस प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2020 रखी गई है। उसके पश्चात ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई 2020 को आयोजित की जाएगी। साथ ही विज्ञान अथवा गणित विषय में 12वीं पास अथवा मैकेनिकल फिटर लास्टिक एवं समकक्ष विषय के साथ आईटीआई किये हुए विद्यार्थियों हेतु डिप्लोमा कोर्स में सीधे द्वितीय वर्ष में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हो रहा है।

गौरतलब है कि सिपेट-जयपुर प्लास्टिक के क्षेत्र में एकमात्र सरकारी संस्थान है जो कि डिप्लोमा कोर्स का संचालन कर रहा है। सिपेट द्वारा सफल प्रशिक्षित युवाओ को राजस्थान एवं अन्य राज्यों के प्लास्टिक्स उद्योगों में रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
सिपेट के अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष सिपेट में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन सीएचसी, ई-मित्र अथवा सिपेट की वेबसाइट से किया जा सकता है! इस सम्बन्ध में CIPET JAIPUR से ई- मेल jaipur@cipet.gov.in द्वारा भी मदद ली जा सकती है।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com