विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. अंबरीश कुमार ,सचिव, चिकित्सा शिक्षा सोमवार को बीकानेर प्रवास के दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले कॉलेज के वरिष्ठ प्रदर्शको ने अपनी विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव डॉ. विवेक सामौर, सदस्य डॉ. विनोद छीपा, वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ शैली चुग, डॉ.मोनिका चौधरी, डॉ. चंद्रपाल ,डॉ. अरुण शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। इस बाबत पूर्व में प्रधानाचार्य एंव नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी के द्वारा राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा गया था। आज श्रीमान सेक्रेटरी के बीकानेर प्रवास को देखते हुए वरिष्ठ प्रदर्शको ने एसोसिएशन के माध्यम से पुनः अपनी जायज मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया,जिस पर सेक्रेटरी महोदय द्वारा सकारात्मक रुख अपनाया गया। और उनकी मांगों का उचित समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा एसोसिएशन ने अपनी अन्य मांगों हेतु भी ज्ञापन सौपा, जिसमें चिकित्सक शिक्षको को हर माह धुलाई भत्ता, टेलीफोन भत्ता एंव कोरोना काल में की गयी ड्यूटी का मानदेय दिये जाने की मांग की गई। इस बारे में भी सेक्रेटरी महोदय द्वारा उचित समाधान करने का आश्वासन दिया गया। चिकित्सक शिक्षकों के साथ करीब आधा घण्टे व्यतित करने के दौरान सकारात्मक वातावरण में बातचीत की गई और उनकी मांगों का उचित समाधान किए जाने का भरोसा दिलाया गया।