गहलोत सरकार ने पच्चीस हजार परीक्षार्थियों को रोडवेज से करवाई निःशुल्क यात्रा

ashok gehlot

विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोराना काल की विकट परिस्थितियों को देखते हुए जेईई परीक्षा 2020 तथा नीट परीक्षा 2020 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज से निःशुल्क यात्रा के आदेश पारित किये जिसका लाभ उठाते हुए करीब 25,000 परिक्षार्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

rajasthan roadways
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर राज्य में पहली बार जाॅइंट एण्ट्रेस एग्जाम व नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सौगात दी गई। इसके लिए राजस्थान रोड़वेज की ईटीआईएम मशीन में शुन्य राशि के टिकिट जारी करने का प्रावधान किया गया ।

naveen jain

भारतीय सेवा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नविन जैन के कुशल प्रबंधन के कारण जेईई परीक्षा में 9000 परीक्षार्थियों ने 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक एवं नीट परीक्षा के 16000 परिक्षार्थियों ने दिनांक 12 सितम्बर से 14 सितम्बर तक आने व जाने के लिए रोडवेज की बसों से पूरे प्रदेश में निःशुल्क यात्रा का लाभ प्राप्त किया।