खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को ही मिलेगा निःशुल्क राशन: जिला रसद अधिकारी

nfsa

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण वर्तमान में जिले में प्रभावी लाॅकडाउन के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। यह देखने में आ रहा है कि जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजना (एन.एफ.एस.ए.) में चयनित नहीं हैं, वे भी उचित मूल्य दुकानों पर राशन प्राप्त करने हेतु आ रहे हैं। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने इस संबंध में स्पष्ट किया कि निःशुल्क राशन केवल खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को ही दिया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को ही आधार कार्ड नम्बर के आधार पर राशन दिया जायेगा, यह निःशुल्क खाद्यान्न सभी राशन कार्डों पर देय नहीं होगा। अतः खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवार के सदस्य ही आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के साथ राशन प्राप्त करने उचित मूल्य दुकान पर पहुंचें।

ration card

सरकारी कर्मचारी वाले राशन कार्ड पर नहीं मिलेगा राशन
यशवंत भाकर ने बताया कि समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को आदेशित किया गया है कि वे राशन कार्ड में अंकित सदस्यों की सूची में से कोई सदस्य यदि सरकारी सेवा में है तो उस राशन कार्ड पर राशन वितरण नहीं किया जावे। इस प्रकार के राशन कार्ड की सूचना उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा तत्काल जिला रसद कार्यालय को प्रेषित की जायेगी। यदि कोई सरकारी कर्मचारी राशन सामग्री प्राप्त करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com