विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। एनएचएम संविदाकर्मी नियमितिकरण की मांग को लेकर गुरूवार को सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा को प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। संविदाकर्मियों ने बताया कि सरकार की ओर से बनाए गए नए नियमों में कई तरह की खामियां है। वहीं संविदाकर्मियों को एक रूप में फिर से संविदाकर्मी ही बनाया जा रहा है। जबकि घोषणा पत्र में नियमितिकरण के लिए कहा गया था। इसको लेकर जिले के कई संविदाकर्मी गुरूवार को जयपुर पहुंचेंगे और रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेंगे।