विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान सरकार के बजट घोषणा की पालनार्थ शनिवार को महर्षि दयानंद मार्ग स्थित राजकीय बालिका उच्च मध्यमिक विद्यालय लेडि एल्गिन मे पहला नो बैग डे मनाया गया। संस्था प्रधान जागृति पुरोहित ने बताया की इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गायन, देश भक्ति कविताओं आदि की प्रस्तुति दी गयी। बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा द्वारा छात्राओं को गुड टच बैड टच विषय पर जागरूक किया गया साथ ही समाज मे नारी शक्ति के महत्व के बारे मे बताया गया।
नो बैग डे पर उपयोगी साबित हुआ एचडीएफसी बैंक द्वारा भेंट एवं मोइनी फाउंडेशन द्वारा तैयार स्मार्ट क्लासरूम
एचडीएफसी बैंक के द्वारा सीएसआर फंड से मोइनी फाउंडेशन द्वारा तैयार किया गया स्मार्ट क्लास रूम मे नो बैग डे पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा की उपस्थिति मे कक्षा ग्यारह की छात्राओं को जीव विज्ञान के व्याख्याता दीपक नारायण व्यास एवं भौतिक विज्ञान के व्याख्याता प्रमोद शर्मा द्वारा स्मार्ट नॉलेज सर्वर की सहायता से स्मार्ट टीवी पर ऑडियो विजुअल तकनीक से क़्वीज, देश भक्ति कहानियाँ आदि का प्रदर्शन किया गया, जिससे सभी विद्यार्थियों मे काफी उत्साह बना रहा। एडीईओ बोडा ने बताया की समय की मांग के साथ स्वयं को अपडेट रखना आज के समय बेहद जरूरी है, अन्य भामाशाहों को आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह आगे आना चाहिए।