विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। आत्मा के परियोजना निदेशक एवं नोडल अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने सोमवार को सीकरी के झंझार, खरखड़ी, बजीर खेड़ी, घमूड़की गांवों में किसानों के खेतों में हुए नुकसान का मौक़े पर जाकर अवलोकन किया।
आत्मा के परियोजना निदेशक एवं नोडल अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने कहा है कि क्षेत्र में किसानों की बाजरा तथा ज्वार की फसल में विशेष रूप से नुकसान हुआ है। उन्होंने सीकरी क्षेत्र के कृषकों से अपील की है कि फ़सल बीमा मुआवजा के लिए केसीसी वाले किसान कृषि विभाग के स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक तथा नोन केसीसी वाले किसान राजस्व के पटवारी के माध्यम से अपने आवेदन पत्र तैयार करावें।
उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जिनकी फसलें वर्षा से खराब हुई हैं, वो जल्दी से जल्दी अपने आवेदन पात्रता के आधार पर राजस्व विभाग के पटवारी तथा कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क करें। कोई असुविधा होने पर सीकरी तहसीलदार तथा सहायक कृषि अधिकारी सीकरी से संपर्क करें।
नोडल अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने सीकरी के झंझार गांव में कृषि विभाग के स्टाफ, रिलायंस बीमा कंपनी के प्रतिनिधि तथा कृषक मित्रों की बैठक ली और सभी को निर्देशित किया कि पात्रता रखने वाले सभी किसानों के बीमा क्लेम तैयार कराया जाना सुनिश्चित करें साथ ही ध्यान रहे कि अतिवृष्टि से फ़सल ख़राबे वाला कोई भी किसान शेष नहीं रहना चाहिए।
इस दौरान कृषि विभाग के रजनीकांत, स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी मौजूद रहे।