विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर के निर्देशानुसार प्रवर्तन ऐजेंसियो के जिला नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने एवं चुनाव अवधि में उनके विभागों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की, गयी।
बैठक मे जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने ं विभिन्न प्रवर्तन ऐजेंसियों यथा पुलिस, आईटी,सीजीएसटी कार्मिशयल टैक्स, एक्सरसाईज , के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों की पहचान किए जाने के लिये निर्धारित बिन्दुओं पर विभागवार चर्चा की और सम्बन्धित अध्किरियों को आवश्यक निर्देश दिये।
पुलिस विभाग :- बैठक मे जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक डा गगनदीप सिंगला ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में त्वरित कार्यवाही ,अवैध हथियार, मदिरा एवं वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की सुनिश्चितता। पुलिस व एक्सरसाईज विभाग के साथ अवैध शराब की जब्ती के सम्बंध में की जा रही अपेक्षित कार्यवाही, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप बी-8, बी-9 एवं बी-10 एवं में प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित करना, मतदान पूर्व के अंतिम 72 घण्टो में कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए डीईओ व एसपी ,सामान्य पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक व पुलिस पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विशेष बैठक के बारे में निर्देश दिये।
नारकोटिक्स कन्टा्रेल ब्यूरो के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तर पर गठित दल ,जिलो में मादक पदार्थो के अवैध परिवहन व वितरण पर नियंत्रण, जब्ती-रिलीज की सूचना प्रोफॉर्मा में रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण जब्ती के मामलों में एफ.आई.आर. में जब्त वस्तुओं के स्त्रोत का भी उल्लेख निगरानी के लिये सुरक्षा आदि की व्यवस्था , पूर्व के प्रकरणों के आधार पर अवैध गतिविधियों के अधिक होने की सम्भावना वाले क्षेत्रों की पहचान तथा उनके औचक निरीक्षण के सम्बंध में, व्यय संवेदनषील विधानसभा एवं पॉकेट्स पर विषेष निगरानी सुनिष्चित करने , टोल नाकों का चिन्हिकरण कर निगरानी व्यवस्था सुनिष्चित करने ,मतदान के 72 घंटे पूर्व निगरानी कार्य को सुदृढ करने के बारे मे निर्देश दिये।
ऐक्साईज विभाग से सम्बन्धी में उन्होंने मतदान के अंतिम 72 घण्टो के लिए विशेष कार्ययोजना का निर्माण करना जिसमें ,संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध शराब के वितरण/प्रलोभन की गतिविधियों की रोकथाम हेतु टीमों का गठन, सीमावर्ती राज्यों से आने वाली अवैध शराब पर निगरानी हेतु पुलिस के साथ समन्वय के द्वारा स्थापित चैकपोस्ट, यदि शराब की खैप पकड़ी जाए तो उसकी आपूर्ति एवं गन्तव्य का पता लगाने के लिए विशेष जांच कराना। अवैध शराब के भंडारण वाले स्थानों के लिए खोज अभियान चलाना। ऐसे स्थानों पर आबकारी कानून के अनुसार कार्यवाही करने के बारे में चर्चा कर की । इसके साथ ही अवैध वितरण पर प्रभावी नियंत्रण एवं इनके जब्ती की कार्यवाही तथा इनका दैनिक पर्यवेक्षण सूखा दिवस की कठोरता से पालना सुनिश्चित करवाना। शराब की आपूर्ति करने वाले गोदामों पर 24ग्7 सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही समुचित निगरानी। आपूर्ति परिवहन का रजिस्टर संधारण एवं नियमित निरीक्षण अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब के भण्डारण एवं वितरण पर की जा रही प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराना के बारे में निर्देश दिये।
कर्मिशयल टैक्स विभाग वाणिज्य कर विभाग में नियंत्रण कक्ष की स्थापना एवं उसके टोल फ्री नम्बर का सार्वजनकीकरण, जिला स्तर पर निर्मित विभागीय मोबाईल दल, अवैध रूप से बंटने वाली सामग्री जैसे धोती, कुर्ता, साड़ी, टी-शर्ट आदि के वितरण की सूचना प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित करना।अधिकारियों के समन्वय से निर्वाचन व्यय संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी के बारे में चर्चा की ।
इनकम टैक्स विभाग 10 लाख से अधिक धनराशि जब्त होने की सूचना पर आयकर विभाग द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित कराना। बैंको से प्राप्त संदिग्ध टाजै्रक्शन की आयकर अधिनियम के तहत जांच,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप ’बी-11’ में एकान्तर दिवस में रिपोर्ट प्रेषित करने के बारे मे चर्चा की।
स्टेट लेवल बैकर कमेटी के अन्तर्गत जिला निवार्चन अधिकारी ने आयकर विभाग को आयकर विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को किसी खाते से संदिग्ध टांर्जैक्शन की दी जाने वाली सूचना।बैंक द्वारा डीईओ को प्रेषित किसी व्यक्ति द्वारा 10 लाख से अधिक कैश निकाले जाने की सूचना।अभ्यर्थी/उसके रिश्तेदार/पार्टी द्वारा 1 लाख एवं उससे अधिक कैश लेन-देन की सूचना साप्ताहिक रूप में भिजवाना,एटीएम पर निगरानी,बैंक/एटीएम में नकद राशि की आपूर्ति की निगरानी आदि के बारे में चर्चा की।
एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के बैग्स एवं सामग्री की जांच की पर्याप्त व्यवस्था।वाणिज्यिक हवाई अड्डों पर चार्टर प्लेन्स के ट्रेवल की सूचना समय पर प्रेषित।सी.आई.एस.एफ., राज्य पुलिस एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी सुरक्षा संबंधी विषयों पर आपसी समन्वय से कार्य करने के लिये कहा।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के बारे मे उन्होंने चुनावों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर की जाने वाली निगरानी व जीआरपी/पुलिस थाने के सहयोग से हुई जब्ती के सम्बंध में , रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, रेलवे स्टेशन परिसर में आचार संहिता का उल्लंघन के संबंध में कार्यवाही, रेलवे ग्राउण्ड पर हो रही कोई राजनैतिक सभा/रैली या किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार के संबंध में, किसी भी केन्द्रीय/राज्य मंत्री के निजी दौरे के दौरान रेलवे परिसर में चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई घोषणा/भाषण के सम्बंध में आवश्यक कार्रवायी करने के बारे में निर्देश दिये।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग/रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स/वन विभाग
विभिन्न वस्तुओं/प्रतिबन्धित सामग्री/मादक पदार्थों आदि के अवैध परिवहन/वितरण पर निगरानी रखना,अवैध सामग्री का परिवहन/वितरण पाये जाने की स्थिति में संबंधित ऐजेंसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराना,व्यय संवेदनशील विधानसभा एवं पॉकेट्स पर विशेष निगरानी सुनिश्चित करना ,मतदान के 72 घंटे पूर्व निगरानी कार्य को सुदृढ करना।
बैठक में जिले में पाली, सुमेरपुर एवं जैतारण विधानसभा क्षेत्र व्यय संवेदनशील क्षेत्र को देखते हुयें , व्यय संवेदनशील विधानसभा एवं पोकेट्स पर विशेष निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक, पाली डॉ. गगनदीप सिंगला ,डॉ राजेश गोयल अति. जिला निर्वाचन अधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के महिपाल सिंह , जिला आबकारी अधिकारी , विनोद वैष्ष्णव , निरी भगत की कोठी ,रेलवे , सुभाष ,इंटेलिजेंंस विभाग , अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ,एनएमगुलसर ,आयकर विभाग के ओमप्रकाश सोंलकी , पुलिस विभाग , वन विभाग के मनोहर खां ,निर्वाचन व्यय के सहायक नोडल व अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभुराम प्रजापत आदि मौजूद रहे।
प्रभारियों अधिकारियों की भी ली बैठक
इससे पहले जिला कलेक्टर नमित मेहता ने उनके क़़़क्ष मेंं आज गुरूवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रभारियों अधिकारियों , ओआईसी की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए व उनसे उनके कार्य प्रभार की जानकारी लेकर उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने जिनमे कानून व्यवस्था ,स्टोर ,एम सी एम सी प्रकोष्ठ के कार्य ,रेंडमाइजेशन ,ट्रेनिंग ,मोडल कोड ऑफ कडंक्ट ,एमसीसी प्रकोष्ठ,परिवहन ,टेंडर, आदि बिन्दुओ के बारे में चर्चा कर निर्देश दिए।
इस अवसर पर बैठक में आई जी स्टाम्प ,उदयभानु चरण अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल , अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सीलिंग जब्बर सिंह, सी ईओ ,दीप्ति शर्मा,डीएसओ,पूजा सक्सेना व अन्य प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।