विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। बुधवार 18 जनवरी को नदबई क्षेत्र में घटित दुखद दुर्घटना में संलिप्त सनसाइन चिल्ड्रन एकेडमी की बाल वाहिनी बस के चालक शिवदयाल सिंह पुत्र भरतसिंह निवासी लालपुर तहसील वैर एवं डम्पर चालक सोनु कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी जसवार तहसील वैर के लाईसेन्स निलम्बन की कार्यवाही अन्र्तगत मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 19 (1) (1) सहपठित नियम 1989 का नियम 21 (8) प्रस्तावित कर 19 जनवरी गुरुवार को संबंधित वाहन चालकों का नोटिस जारी किये गये है।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित वाहन चालक यदि इस संबंध में आप अपना कोई अभिकथन प्रस्तुत करना चाहते है तो जिला परिवहन अधिकारी भरतपुर के समक्ष 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे तक अपना अभिकथन प्रस्तुत कर सकते हैं।