विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वर्ष 2023 को ”अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष“ घोषित करने के क्रम में पोषक अनाजों क उत्पादन वृद्धि मूल्य संवर्धन, मूल्य सवंर्धित उत्पादों के घरेलू उपयोग में वृद्धि आदि के सम्बन्ध में जागरूकता लाने के उदेश्य से ”खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पौष्टिक अनाज कार्यशाला“ बुधवार को स्वामी विवेकानन्द कृषि संग्रहालय, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर में आयोजित की जाएगी।कार्यशाला में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों के साथ साथ प्रगतिशील किसानों, मिलेटस से सम्बन्धित स्वयं सहायता समूह, एफपीओ, स्वयंसेवी संस्था, मिलेट उद्यमियों के साथ जनप्रतिनिधियों की सहभागिता होगी। वरिष्ठ वैज्ञानिकगण डॉ पी एस शेखावत, डॉ सुभाष बलोदा, डॉ विमला डूकवाल, डॉ अमर सिंह गोदारा, डॉ आर के धुडिया, अतिरिक्त निदेशक कृषि डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत इत्यादि विभागीय अधिकारी इस विषय में किसानों से विस्तार से चर्चा करेंगे।