सभी लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी -महंगाई राहत कैंप की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 अप्रैल से लेकर 30 जून 2023 तक लगाए जाने वाले महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान और प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़, सादुलशहर विधायक श्री जगदीश जांगिड, शिल्प एवं माटी कला बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री डूंगरराम गेदर और जिला कलक्टर ने अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
विधायक श्री गौड ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं होंगी, इसलिए अधिक से अधिक लाभार्थी कैम्पों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
विधायक श्री जांगिड़ ने भी महंगाई राहत कैंपों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि गंभीरतापूर्वक प्रत्येक लाभार्थी को राजस्थान सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। गर्मी और लू का ध्यान रखते हुए इन कैंपों में हवा, पानी, छाया, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाएं ताकि आमजन को परेशानी ना हो। कैम्पों में व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें। राज्यमंत्री श्री गेदर ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत की मंशा के अनुरूप कैंपों का लाभ आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने पीपीटी के माध्यम से महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गावों के संग और शहरों के संग अभियान के दौरान लगने वाले शिविर व उनके स्थलों की जानकारी देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी जानकारी देने के लिए मंदिर-गुरुद्वारों में व्यापक रूप से मुनादी करवाई जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्ड में 2 दिन शिविर लगाए जाएंगे, जिसके साथ-साथ में महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि स्थाई महंगाई राहत कैंपों में राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के बढ़े हुए लाभ देने के लिए लाभार्थियों का जनाधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी या उनके परिवार को कोई भी सदस्य गैस कनेक्शन नंबर और एजेंसी का नाम, निःशुल्क घरेलू और कृषि बिजली योजना का लाभ लेने के लिए बिजली बिल, ग्रामीण और शहरी मनरेगा का लाभ लेने के लिए जॉब कार्ड एवं अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनाधार कार्ड (जनाधार कार्ड, उसकी फोटोप्रति, नंबर भी मान्य) कैम्प में अवश्य लेकर आएं और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन के बाद ही राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथि से बढे हुए लाभ मिल सकेंगे।
कैम्पों के माध्यम से ग्रामीणों को मनरेगा में डिग्गी, पक्का खाला, कैटल शैड, सिंचाई नाली निर्माण और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में व्यक्तिगत सूचना देने सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के बढ़े हुए लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। महंगाई राहत कैंपों के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारी इनकी समुचित निगरानी सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक ब्लॉक में दो से तीन मॉडल महंगाई राहत कैंप बनाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जब तक शत-प्रतिशत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता, तब तक कैंप जारी रहेंगे। इसलिए सभी विभागों के अधिकारी कैम्पां में मौजूद रहकर लाभार्थियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ श्री मोहम्मद जुनैद, श्रीकरणपुर विधायक प्रतिनिधि श्री रूबी कुन्नर, उप जिला प्रमुख श्री सुदेश मोर, पूर्व विधायक श्रीमती सोना देवी, नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक, एडीएम प्रशासन डॉ. हरितिमा, एडीएम सतर्कता श्री उम्मेदसिंह रतनू, एडीएम सूरतगढ़ श्री अरविंद जाखड़, श्री प्रतीक जुईकर, एसडीएम श्री मनोजकुमार मीणा, डॉ. जीआर मटोरिया, सभी एसडीएम, सभी बीडीओ, सभी ईओ, रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता गोदारा, सहित अन्य मौजूद रहे। (फोटो सहित 1,2)