30 सितंबर तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण करें अधिकारी : कलेक्टर

शहरी विकास समिति की बैठक आयोजित, निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्टर चेंबर में शहरी विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मेहता द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र संपन्न करवाने के निर्देश दिए।

श्री मेहता ने विभिन्न चौराहों पर चल रहे नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण की प्रगति जानी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह 30 सितंबर तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर दे। वहीं उन्होंने आवश्यकता अनुसार विभिन्न चौराहों पर स्थान चिह्नित करते हुए हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने शहर में सड़कों की मरम्मत के कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को कहा कि वह जल्द एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करवाएं। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिन स्थानों पर पानी का भराव होता है वहां इंटरलॉकिंग टाइल्स के माध्यम से सड़क निर्माण करवाएं जिससे पानी भरने की समस्या से निजात मिल सके।

उन्होंने सघन वृक्षारोपण हेतु शहर में जमीन चिन्हित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर परिषद सभापति श्रीमती रेखा भाटी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री जब्बर सिंह, नगर परिषद आयुक्त श्री आशुतोष आचार्य, पीडब्ल्यूडी के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता श्री दिलीप परिहार समेत शहरी विकास समिति के अधिकारीगण मौजूद रहे।