आफसेट के 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एण्ड वर्मी कम्पोस्ट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत सरसैना में पंजाब नैशनल बैंक के पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एण्ड वर्मी कम्पोस्ट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी के मुख्य आथित्य में भरतपुर स्तिथ पीएनबी आरसेटी मण्डल कार्यालय में किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल प्रमुख राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने की |


इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने प्रशिक्षणार्थियो को डेयरी संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सलाह दी कि वह स्वरोजगार के रुप में डेयरी व्यवसाय को अपनाकर पशुपालन को बढ़ावा देकर गाँव- गाँव में डेयरी खोलें।कार्यक्रम के अध्यक्ष पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल प्रमुख राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को डेयरी संबंधित समस्त ऋण योजनाओ की जानकारी दी एवं सामाजिक सुरक्षा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही स्वरोजगार से जुड़कर देश की आर्थिक व्यवस्था में भागीदारी निर्वहन करने की अपील की। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक सभी प्रशिक्षणार्थीयों को बचत करने के तरीके, आय बढ़ा कर उसका सही उपयोग करने तथा सुरक्षित ऋण केवल बैंको के माध्यम से लेकर ऋण का उपयोग उत्पादन में कर समय से ऋण की किस्तों का भुगतान कर श्रेष्ठ ग्राहक बनने के बारे में जानकारी दी
अतिथियों द्वारा सभी 57 सफल प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये |
इस अवसर पर आरसेटी निदेशक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम समन्वयक अंकुर शर्मा कार्यालय सहायक रुकमणी देवी सहित 57 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया |