रूणिचा नगरी रविवार को पहुंचने लगे है, अब पैदल यात्रियों के बड़े जत्थे कई श्रद्वालुओं ने किए समाधी के दर्षन
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। पश्चिम राजस्थान के सुप्रसिद्व बाबा रामदेव मेले में रविवार, भादवा शुक्ला अष्ठमी को प्रदेष के साथ ही अन्य पडोसी प्रान्तों से कौने-कौने से पहुंचे बाबा के भक्तों का रूणिचा नगरी में ज्वार उमड पडा एवं सम्पूर्ण रामदेवरा नगरी आस्था के समन्दर में हिलोरें मारने लगी। अब पहुंचने लगे है पदयात्रियों के बडे़-बड़े संघ, इन भक्तजनों द्वारा कष्ट और पीडा व शारीरिक थकान की परवाह किए बिना लम्बी दूरी तय करके आए पैदल बाबा के भक्तों ने दूज के अवसर पर समाधी के दर्षन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। 638 वें रामदेवरा मेले में रामसा पीर बाबा की पंचमी को मंगला आरती के साथ ही बाबा के भक्तजन अपने इस देव की समाधी के दर्षन के लिए उमड पडें एवं अपने आस्था के साथ समाधी के दर्षन किए व पूजा अर्चना कर मनोयोग से प्रसाद चढाया। बाबा के भक्तों ने बाबा के जयकारों से पूरी रामदेवरा नगरी को गूंजायमान कर दिया। मेले में जहां पड़ैसी जिलों एवं अन्य प्रांतों से आई स्वयंसेवी संस्थाएॅं बढचढ कर मेलार्थियों की सेवाएॅं प्रदान करने में तनमन से जुटी हुई हैं।
इस मेले के दौरान देष के कोने कोने से रामदेवरा पहुंचे पुरूष व महिला भक्तजनों ने अपने बच्चों के साथ भीड की परवाह किए बिना ही भक्ति भावना के साथ समाधी के दर्षन करने से पीछे नहीं रहें। बाबा की आठम पर भी अच्छी भीड़ भाड़ के साथ लम्बी-लम्बी लाईने बाबा के भक्तों की लगी हुई थी एवं वे पूरी आस्था के साथ अपनी-अपनी बारी से कतार में खडें होकर बाबा की समाधी के दर्षन कर पुण्य का लाभ लें रहें थें।
मेलाधिकारी राजेष विष्नोई के निर्देषन में मेला प्रषासन द्वारा बाबा रामदेव मंदिर समिति के सहयोग से कतारबद्व खडे मेलार्थियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की गई वहीं उन्हें सुगमतापूर्वक दर्षन करवाए जा रहें थें। मेले में आए भक्तों से रूणिचा नगरी में आस्था का माहौल चारों और दिखाई दे रहा थां वहीं बाबा के भक्त रामसरोवर तालाब में डूबकी लगाकर अपनी इस यात्रा को पूरी मान रहें थें। उन्होंने बताया कि अनेकों श्रद्वालुओं ने बाबा की समाधी के दर्षन कर अपने इस देव की पूजा अर्चना की वहीं बाबा की अनन्य भक्त डाली बाई के भी दर्षन किए इसके साथ ही कई भक्तजन बाबा के रीखियों से जुम्मा करवाकर उनके भजनों का लुफ्त ले रहें थें। इसके साथ ही मेले के दौरान श्रृद्वालुगण बाबा रामदेव जी द्वारा पूर्व में बनवाई गयी प्राचीन परचा बावड़ी का भ्रमण कर वहां पर पवित्र जल का आचमन कर पुण्यलाभ कमा रहे हैं।
उप अधीक्षक पुलिस अमरदीप ने बताया कि मेले के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बेहतरीन बनाएं रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहां एवं हर गतिविधि पर कडी नजर रखें हुए थें। मेले में रामसरोवर तालाब पर आरएसी व नागरिक सुरक्षा के के कुषल तैराक नाव सहित तैनात व दक्ष केवट लगायें गये हैं ताकि कोई भी भक्त रामसरोवर तालाब में डूबकी के दौरान डूब नहीं सकें।मेले में पंचायत प्रषासन द्वारा सफाई की उचित व्यवस्था की गई थी। विकास अधिकारी किषोर सिंह ने बताया कि पूरे मैले परिसर को सात जोन में विभक्त करके पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों द्वारा तीन पारी में सफाई की जाकर मेले को साफ-सुथरा बनाएं रखा जा रहा है। मेले में वहीं सूचना केन्द्रो के माध्यम से मेले के दौरान परिजनों से गुमषुदा को मिलाने में सहयेग किया जा रहा था। वहीं मेले के दौरान सावधानी बरतनें के लिए समय-समय पर उद्घोषणा की जा रही थी।
मेले में की गई प्रषासनिक एवं पुलिस प्रबंध के पुख्ता प्रबंध होने कारण बाबा के भक्तजन अपनी बारी के अनुरूप अपने इष्ट देव की समाधी के दर्षन कर प्रसाद चढाया वहीं चमत्कारी कंगन में गुजरकर अपनी मन्नत को पूरी की। इसके साथ ही प्रचा बावडी व बाबा का झूला पालना, गुरूद्वारा के भी दर्षन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। साथ ही मेलार्थी परिवार बच्चों के साथ अपनी मनपंसन्द का सामान खरीदने के बाद पूरे मेले का भ्रमण कर मेले में लगाये सर्कस को देख कर उसका आनन्द उठा रहे हैं।
मेलाधिकारियो द्वारा समय -समय पर मेला परिसर का भ्रमण किया जाकर मेलार्थियों के लिए की गई छाया पानी एवं दर्षन व्यवस्था का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा था वहीं मेलार्थियों को लाईन में मीठे पानी की मनुहार की जाकर उनको पानी पिलाया जा रहा था। पूरी रूणिचा नगरी धर्ममयी नजर आ रही थी एवं जहां भी नजर डाली वहां बाबा के भक्तजन ही दिखाई दे रहें थें। मेले में विद्युत की उचित व्यवस्था होने से मेलार्थियों को पर्याप्त रोषनी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई हैं।
बाबा रामदेवरा मेले में बेहतरीन ढंग से दे रहे पुलिस विभाग के अधिकारीगण/पुलिस जाब्ता पुख्ता सेवाए कानून एवं शांति व्यवस्था साबित हो रही कारगर
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर जिले में संचालित हो रहे जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला-2022 के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देषानुसार जिला पुलिस अधीक्षक भॅंवरसिंह नाथावत के कुषल नेतृत्व में पहली बार पुलिस प्रषासन की ओर से इस बार कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता एवं बेहतरीन विषेष इंतजाम किये गये हैं। मेले के अवसर पर दिन-रात चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनातगी होने के परिणामःस्वरुप सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था चाक चौबन्द बनी हुई हैं और अभी तक किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई हैं।
रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पष्चिमी राजस्थान के सबसे सुप्रसिद्व लोक देवता बाबा रामदेवरा मेला में आने वाले लाखों जातरुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को ओर अधिक सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से बनाए रखने के लिए मेले के दौरान इस बार पुलिस जाब्ता को लेकर कड़े एवं सुदृढ प्रबंधन किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रषासन की ओर से मेले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 03 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 20 उप अधीक्षक और 40 इन्सपेक्टर ,100 सादावस्त्रधारी और पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मी लगाये गये हैं। इसी तरह से मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार से मेला पुलिस जौन को 07 सैक्टर में विभक्त किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि गठित किये गये इन प्रत्येक सैक्टर में 3 पारियों में उप अधीक्षक पुलिस अपनी-अपनी सराहनीय सेवाएॅं प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यस्थित बनाए रखने को लेकर 70 सब इन्सपेक्टर लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल मिला कर 3000 का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया हैं जो मेले में अपनी ड्यूटी पारीनुसार निज मंदिर, मेला चौक ,रामसरोवर तालाब ,परचा बावड़ी ,मुख्य सड़क मार्गो, रेल्वे स्टेषन , बस स्टैण्ड तथा संपूर्ण मेला परिसर में चौकन्ने होकर अपनी सेवाएॅं प्रदान कर रहे हैं ताकि देष के कौने से आने वाले श्रृद्वालूगण सुविधापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से बाबा की समाधी के दर्षन कर सकें।
उन्होनें बताया कि मेले में ट्रॉफिक व्यवस्था को लेकर 05 हाईमोबाईल टीमे गठित की जाकर मुख्य -मुख्य मार्गो पर नाकाबन्दी की जा रही हैं। मेले में आने वाले हर यात्री पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही 04 इन्टरसैप्टर की व्यवस्था कराई गई हैं। साथ श्री बाबा रामदेव मंदिर सेवा समिति को निजी सुरक्षा में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु होमगार्डकर्मी तैनातगी कर रखे हैं। इस बार बरसाती पानी से लबालब भरे रामसरोवर तालाब पर एस.डी.आर.एफ एवं कुषल तैराक एवं पर्याप्त पुलिस जाब्ता के पुख्ता इन्तजाम होने की बदौलत तालाब में अभी तक कोई डूबने इत्यादि की कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई हैं और इस प्रकार पुलिस प्रषासन के कुषल निर्देषन में मेले में अभी तक कुल मिला कर शांति व्यवस्था इस बार बहुत ही अच्छी बनी हुई हैं।
बाबा रामदेवरा मेले में सोमवार को होगा भव्य एवं एतिहासिक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम, अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार बिखेरेगें लोक संस्कृति के बहुरंग
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जग विख्यात बाबा रादमेवरा मेला के दौरान बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करने रामदेवरा नगरी आने वाले लाखों श्रृद्वालुओं के मनोरंजन को लेकर जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देष पर सुरसंगम संगीत कला केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में ग्राम पंचायत रामदेवरा के सहयोग से रविवार, 05 सितम्बर भादवासुदी नवमी को रात्री 8ः00 बजेः मेला चौक स्थित ग्रामपंचायत रंगमंच पर जैसलमेर एवं बाड़मेर जिले के ख्यातनाम लोककलाकारों के माध्यम से एक भव्य,एतिहासिक एवं शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया हैं।
सुरसंगम संगीत कला केन्द्र के सचिव,मोहनखां ने बताया कि इस दौरान जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार अपने-अपने लोकसंगीत, लोकनृत्य और बाबा के भजन पेष करेगें। उन्होंने जैसलमेर व पोकरण रामदेवरा के सभी गणमान्य नागरिकोंं तथा सभी मेलार्थियों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सांस्कृतिक संध्या को सफल बनावें तथा सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि मेले में इस बार राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के कलाकारों द्वारा भी लोक कला मण्डल नागौर के मुख्य दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा के निर्देषन में सांस्कृतिक प्रस्तुतीयॉं दी जा रही हैं।