चेतक की एक शाम अनाथ व दिव्यांग बच्चों के नाम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। चेतक की एक शाम अनाथ व दिव्यांग बच्चों के नाम कार्यक्रम नए वर्ष की 1 तारीख को होने जा रहा है। पिछले 6 वर्षों से यह कार्यक्रम चलता आ रहा है इस बार सातवा कार्यक्रम है।

संस्था के अधिवक्ता नवीन गहलोत ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के जसपुर के वर्तमान राजा  पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, बीकानेर पूर्व से विधायिका सिद्धि कुमारी ,संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ,रामेश्वर जी महाराज , पीबीएम अधीक्षक पीके सैनी ,कोतवाली एसएचओ संजय सिंह ,रामरतन धारणिया ,नवनीत सिंह एसएचओ गंगाशहर ,मेघा हर्ष ,डॉक्टर अर्पिता गुप्ता ,डॉ मुकेश वाल्मीकि ,कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देंगे।

कार्यक्रम पाबू चौक गंगाशहर होने जा रहा है इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ अनाथ व दिव्यांग बच्चों के लिए कपड़े, खाने का सामान, शॉल, जूते इत्यादि इकट्ठा किया जाएगा। कार्यक्रम में बीकानेर वासियों का बहुत योगदान रहता है। चेतक परिवार के सदस्य दिनेश गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में अनाथ व दिव्यांग बच्चों को सम्मान व प्रोत्साहन किया जाएगा।