एक माह चले गोगामेड़ी मेले का समारोह पूर्वक हुआ समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। पिछले एक माह से चल रहे गोगामेड़ी मेले का शनिवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। गोगाजी मंदिर के समक्ष प्रशासन की ओर से आयोजित समापन समारोह में भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, श्री गोरख धुणा प्रन्यास के महंत श्री रूपनाथ और जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने इस अवसर पर मेला संचालन के दौरान सहयोगी रहे पंचायत राज विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग से जुड़े कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं गोगामेड़ी मंदिर के पास पुलिस चौकी के स्थान पर 15 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया।
गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते 2 साल बाद आयोजित हुए मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।भादवा मेले के समापन के अन्तिम दिन होने के चलते अनेक राज्यों व राजस्थान से धोक लगाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु गोगामेड़ी पहुंचे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां ने मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व उनके वाहनों का पूरा ध्यान रखा गया। किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी गई। पीने के स्वच्छ पानी साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया।  मेले में स्थाई बेरिकेडिंग व शैड की स्थाई व्यवस्था के लिए विभाग से शीघ्र ही विकास कार्य करवाए जाएंगे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने मेले की व्यवस्था में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों के सहयोग से सफल मेला संचालन की जानकारी देते हुए बताया कि मेले में विभिन्न राज्यों से आए करीब 23 लाख श्रद्धालुओं ने धोक लगाई। साथ ही बताया कि अब तक गत वर्षों से अधिक चढ़ावा देवस्थान विभाग को प्राप्त हुआ है। कुछ गल्ले खुलने बाकी हैं। दुकानों से भी विभाग को गत वर्षों से अधिक आय हो चुकी है। मेले के दौरान की गई व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम में गोगामेड़ी के सरपंच व श्री गोरख धुणा प्रन्यास के महंत श्री रूपनाथ, नोहर पंचायत समिति प्रधान श्री सोहनलाल ढील, एएसपी श्री सुरेश चन्द्र जांगिड़, मेला मजिस्ट्रेट व नोहर एसडीएम श्रीमती श्वेता कोचर, भादरा एसडीएम श्रीमती शकुन्तला पचार, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री महेन्द्र देवतवाल, सीओ नोहर श्री सुनील कुमार झाझडिय़ा, नोहर तहसीलदार श्री संजय जिन्दल, भादरा तहसीलदार श्री जय कौशिक समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।