निःशक्तजन आक्षेप पूर्ति करें 20 नवम्बर से पूर्व
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत विद्यालयों में अध्ययनरत निःशक्तजन विद्यार्थियों एवं स्वरोजगार कार्य हेतु मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र के माध्यम से 30 नवम्बर तक किये जा सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चामरिया ने बताया कि जिले में निवासरत निःशक्तजन अध्ययनरत विद्यार्थी विद्यालय तक आवागमन एवं स्वरोजगाररत निःशक्तजनों को कार्यस्थल तक आने-जाने हेतु मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये हैं इसके साथ ही ऐसे निःशक्तजन जिनके आवेदन दस्तावेजों के अभाव में आक्षेप में लम्बित हैं वे अपने आवेदनों के आक्षेप पूर्ति अपनी एसएसओ आईडी या निकटवर्ती ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 20 नवम्बर से पूर्व आक्षेप पूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद आक्षेप पूर्ति उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदनों को वरीयता सूची में शामिल नहीं किया जायेगा।