विश्व मलेरिया दिवस पर पीबीएम में आयोजित हुआ ऑनलाइन लेक्चर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्व मलेरिया दिवस पर मंगलवार को चिकित्सा विभाग में कई कार्यक्रम आयोजित हुए इसी क्रम में पीबीएम अस्पताल में एक ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ आचार्य मेडिसिन डॉक्टर संजय कोचर ने बताया कि  मलेरिया की रोकथाम और नियंत्रण रणनीतियों में निवेश बढ़ाकर, मौजूदा उपकरणों तक पहुंच का विस्तार करके और नए विकसित करके शून्य मलेरिया के मामलों को प्राप्त करने के महत्व पर चिकित्सालय प्रशासन द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा  है। इसके तहत पीबीएम में स्थित मेडिसन विभाग के मलेरिया रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान  के प्रोफेसर फेथ ओसियर द्वारा संक्रामक रोगो पर व्याख्यान श्रृंखला 2.0 का लाइव लेक्चर का प्रसारण किया गया। इस वर्ष की मलेरिया दिवस की थीम को मध्य नजर रखते हुए हमारी मलेरिया टीम द्वारा कम घनत्व वाले मलेरिया प्रोग्राम के तहत बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाको से पांचू, काकङा, भोलासर, दियातरा, उत्तमदेसर, बीकमपुर के क्षेत्रो में लोगों की मलेरिया जांच की जा रही है । जिसमें अब तक 1758 स्वस्थ लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमे एक स्वस्थ व्यक्ति के अंदर मलेरिया परजीवी पाया गया है । मलेरिया रोकथाम एवं नियंत्रण के प्रयासों में डॉ संजय कुमार कोचर एवं उनकी टीम महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। इस कार्यक्रम में डॉ बी. एल. मीना, डॉ मनोज मीना उपस्थित रहे तथा मलेरिया रोकथाम के लिए सुझाव दिए । इस कार्यक्रम में मलेरिया सेन्टर की टीम निरंजना, डॉ रिजवान, विवेक, कमलेन्दर, डॉ विनय, भारती चूरा, खुशबु गहलोत, धीरज, अरसद अली ने भाग लिया ।