विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत सोमवार दोपहर 1 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, विभागीय कार्मिकों, हितधारकों तथा आमजन का ऑनलाइन सेंसटाइजेशन आयोजित किया जाएगा।
मुख्य आयोजना अधिकारी श्रवण रैगर ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस जिला और ब्लॉक मुख्यालय के अलावा ई-मित्र प्लस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल प्रतिभागियों से संवाद करेंगे तथा राजस्थान मिशन 2030 के उद्देश्य, योजना और इसकी रूपरेखा के संबंध में जानकारी देंगे। इस दौरान सभी प्रतिभागियों के सुझाव भी संकलित किए जाएंगे।