ईसीबी में स्टार्टअप्स में “उद्यमिता और नवाचार की भूमिका” विषयक एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में युवाओं का रुझान नवाचार उद्यमिता एवं स्टार्टअप्स बढ़ाने के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई । कार्यक्रम संयोजक डॉ इन्दु भूरिया एवं डॉ रणजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्रों का नवाचार, उद्यमिता एवं स्टार्टअप को लेकर हर संक्षय का समाधान किया गया ।इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रो नवाचार एवं उद्यमिता की तरफ प्रेरित किया गया ।हैदराबाद से आदित्य इंडस्टरीज के डायरेक्टर विकास माली जी ने छात्रों को अपने स्वयं के अनुभव साझा करते हुए उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरीत किया । डॉ अमित सांघी , को-फाउंडर एवं जनरल मैनेजर मार्केटिंग लगबी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में स्टार्टअप सेटल करने के दौरान आने वाली बाधाओं के बारे में बताया । डॉक्टर मनोज कुड़ी प्रिंसिपल इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर एवं इनोवेशन सेल के हेड डॉ राहुल राज चौधरी ने संस्था में नवाचार एवं स्टार्टअप के लिए छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं सरकारी योजनाओं से अवगत कराया ।कार्यक्रम के दौरान राजेन्द्र सिंह शेखावत , डॉ. गरिमा प्रजापत , डॉ. नवीन शर्मा , डॉ. प्रीति नरूका , डॉ राधा माथुर डॉ. चंचल कच्छवा मौजूद रहे ।