अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में राजस्थान मिशन 2030 के उपलक्ष में भाषण व लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर द्वारा राजस्थान मिशन2030 अभियान के अन्तर्गत लेखन व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के कोर्डिनेटर डॉ शिवांगी बिस्सा व डॉ राधा माथुर रहे व जज़ डॉ मंजेशवरी व्यास व डॉ निशा श्रीवास्तव रहे। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ प्रीति नरुका ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में यशवर्धन वासु ने प्रथम स्थान, अलीशा वशिष्ठ ने द्वितीय व रितिका कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ लेखन प्रतियोगिता में कुसुम सिहाग ने प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर कार्तिके प्रसाद व तीसरे स्थान पर रितिका कुमारी रही। कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी, रजिस्टर डॉ राजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्य अतिथि डॉ रविंद्र मंगल द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। प्राचार्य ने मिशन 2030 की विषय वस्तु से अवगत कराते हुए बताया कि महाविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर अपने सुझाव दिए जा रहे हैं