महिलाओं को महिला कानून एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए शिविर करें आयोजित – वर्मा

वन स्टॉप सेन्टर में महिलाओं को मिलें समस्त सुविधाऐं – श्रीवास्तव

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक मंगलवार को वीसी के माध्यम से राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वन स्टॉप सेन्टर एवं महिला सुरक्षा सलाह केन्द्रों का समय-समय पर नियमित निरीक्षण करें तथा जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की त्रि मासिक बैठकें आयोजित की जावें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से सम्बन्धित संस्थानों में प्राप्त प्रकरणों का काउन्सलिंग एवं समझाईश के माध्यम से निस्तारण कराने का प्रयास करें जिससे परिवार में समरसता बनी रहे। उन्होंने कहा कि सेवारत महिलाओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए संस्थानों में प्रचार सामग्री उपलब्ध करायें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये कि महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं एवं महिला सुरक्षा के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन करें।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर महिला सुरक्षा के लिए सखी की नियुक्ति कर दी गई है जो थाने पर आने वाली महिला को जागरूक करने के साथ ही महिला वन स्टॉप सेन्टर के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रहीं हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि वन स्टॉप सेन्टर पर महिलाओं को एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाऐं उपलब्ध हों इसके लिए अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ ही एक न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति हों जिससे परिवादी के धारा 164 के बयान भी तत्काल हो सकें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।