12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके सफल आयोजन हेतु बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री संजीव मागो, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती संदीप कौर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने वीसी के जरिए सभी एसडीएम, तहसीलदार के साथ राजस्व प्रकरणों को लेकर बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिसमें जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री संजीव मागो व जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के निषेधाज्ञा, घोषणा, सीमाज्ञान (पैमाइश), पत्थरगढ़ी, नामान्तरण, राजस्व अभिलेख में सुधार, पैमाइश, डिविजन ऑफ हॉल्डिंग एवं रास्ते के विवाद से संबंधित सभी राजस्व मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जावेगें। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु 30 अक्टूबर, 06 नवंबर व 08 नवंबर को डोर स्टेप कांउसलिंगों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पक्षकारान के मध्य समझाइश की जावेगी व मेगा शिविरों का आयोजन भी किया जावेगा।