सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष में साइकिल रैली का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष में रविवार को जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया । साइकिल रैली शहीद जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रवाना होकर शहीद स्मारक तक निकाली गई । सीईओ जवाहर सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य भारतीय सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों के कल्याण के लिए फंड जुटाना और उनके परिवार की भलाई में इसका खर्च किया जाना है । इस दिन सशस्त्र सेना से जुड़े विशेष तरह के झंडे और स्टिकर भेंटकर आम जनता का सहयोग और भागीदारी हासिल करके धनराशि एकत्रित की जाती है यह धनराशि युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों, शहीदों के परिवारों का पुनर्वास तथा उनके परिवारों के कल्याण हेतु इस्तेमाल की जाती है ।