ईसीबी में अभियंता दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के स्टूडेन्ट एक्टीविटी सेन्टर द्वारा आज अभियंता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. प्रीति नरूका ने बताया कि इस अवसर पर ‘वाल आर्ट’, ’पोस्टर मेकिंग’ तथा ‘क्विज’ का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव माथुर, सचिव रोटेरी क्लब, बीकानेर राॅयल्स रहे, जिन्होंने औद्योगिक क्षैत्र में तकनीकी तथा अभियांत्रिकी के माध्यम से नई ऊचाईयां प्राप्त करने के गुर सिखाये।


प्राचार्य डाॅ. मनोज कुड़ी ने भारतरत्न एम.विष्वैष्वरैया के जीवन के प्रेरक प्रसंगांे पर प्रकाष डाला तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। सह समन्वयक डाॅ. महेन्द्र भादू ने बताया कि वाॅल आर्ट में जिनेष सोलंकी ने प्रथम, आयुष आनन्द ने द्वितीय एवं रवि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गर्वित माथुर प्रथम, आयुष आनन्द द्वितीय एवं मैत्री शुक्ला तृतीय रहीं। क्विज प्रतियोगिता में अनुराग, आकाष एवं जयदीप की टीम प्रथम स्थान पर रहीं।


डाॅ. प्रीति नरुका ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सर्वश्रेष्ट षिक्षक पुरस्कार से डाॅ. राहुलराज चैधरी, डाॅ. शौकत अली, डाॅ. प्रीति नरूका तथा श्रीमती अनिता चंदेल को सम्मानित किया जाना रहा।


डाॅ. प्रीति नरुका ने बताया कि कार्यक्रम में रजिष्ट्रार डाॅ. राजेन्द्रंिसंह शेखावत, डाॅ. षिवांगी बिस्सा, डाॅ. गरिमा प्रजापत, डाॅ. विकास शर्मा, डाॅ. जितेन्द्र जैन, डाॅ. ऋतुराज सोनी, हरजीत सिंह, डाॅ. अजय चैधरी, डाॅ. अतुल गोस्वामी, धनरूपमल नागर, डाॅ. चक्रवर्तीनारायण श्रीमाली उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों में ऋषि मोहले, ऋषिराज सिंह हाड़ा, समीर रावत, दिनेष सिंह, ऋषभ जांगिड़, परीक्षित मुद्गल, कुसुम सिहाग तथा सौम्या तोमर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया।