विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि नामांतरकरण सहित राजस्व विभाग से जुड़े किसी भी प्रकरण को बेवजह लंबित ना रखा जाए। उन्होंने कहा कि आमजन के हित से जुड़े मामलों में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। ऐसा पाए जाने पर संबंधित कार्मिक के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा इन्हें समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि 24 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले महंगाई राहत शिविरों की संपूर्ण तैयारियां समय पर कर ली जाएं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिले, यह सुनिश्चित हो शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए प्रत्येक इनका आयोजन सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर तथा प्रशासन शहरों और गांवों के संग राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान हैं। उच्च स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा होगी। इसके मद्देनजर प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी आपसी समन्वय रखें। शिविर के दौरान प्रत्येक व्यवस्था चाक-चौबंद हो, यह सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों को मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि अगली बैठक से पूर्व लीज पट्टों की शत-प्रतिशत तरमीम की जाए। संबंधित तहसीलदार और खनन विभाग इस संबंध में संयुक्त सर्टिफिकेट देंगे। जिला कलेक्टर ने डिजिटल इनीशिएशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन के तहत वितरित स्मार्ट टीवी के उपयोग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फील्ड विजिट के दौरान अधिकारी इनकी उपयोगिता भी जांचें। स्मार्ट टीवी कहीं भी बिना उपयोग नहीं रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने नहर बंदी के दौरान प्रभावी पर पेयजल प्रबंधन के निर्देश दिए। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन और पालनहार योजना के सर्वे, बजट घोषणाओं की समयबद्ध अनुपालना के साथ संकल्प पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करते हुए आमजन को राहत उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार सहित उपखंड अधिकारी और तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।