हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का दूसरा चरण सोमवार से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मौसमी बीमारियों ओर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का दूसरा चरण सोमवार से शुरू किया जाएगा। अभियान 28 नवंबर तक चलेगा। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए गतिविधियां की जाएगी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा इस आशय का आदेश निकाल कर अंतर विभागीय समन्वय के लिए प्रत्येक विभाग की अलग-अलग जिम्मेदारियां तय कर दी है।

सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि अभियान के तहत हर रविवार को सुबह आठ से साढ़े आठ बजे तक अपने घरों में कूलर, टंकी, परिंडे, फ्रिज, ट्रे, फूलदान आदि को रगड़कर साफ करने व सूखा दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि घर घर जाकर बुखार के रोगियों का सर्वे व एंटोमॉलोजिकल सर्वे एवं हाउस इन्डेक्स की नियमित मानिटरिंग की👌 जाएगी। एंटीलार्वल व एंटीएडल्ट गतिविधियों की जाएगी। बुखार के रोगियों की जांच के लिए मलेरिया की स्लाइड बनाई जाएगी।