विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 31.10.2022 को”Empowerment of Citizen through Legal Awarness and outreach तथा “Haq_hamara_bhi _to_hai@75” 02 अभियानों को लॉच किया गया था। उक्त अभियान व राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायालय परिसर से मिनी मैराथन का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। मिनी मैराथन को विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो प्रकरण श्री मदन गोपाल आर्य, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 श्री पलविंदर सिंह, सचिव श्रीमती संदीप कौर, विशिष्ट न्यायाधीश प्रकरण श्री धनपत माली, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्री साजिद हुसैन छिंपा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा देवथिया, डीवाईएसपी श्री रमेश कुमार माचरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अशोक असीजा, अध्यक्ष बार संघ श्री मनजिंदर सिंह लेगा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त मिनी मैराथन में लोक अदालत के प्रचार प्रसार से संबंधित बैनर्स व नारों के माध्यम से लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया।