जिले में 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद, एफसीआई करेगी खरीद खाद्य एवं आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक श्री प्रताप सिंह ने ली धान खरीद तैयारी बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले में धान खरीद 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक जिले में होगी। धान खरीद जिले की मंडियों यथा जंक्शन, टाउन, टिब्बी, तलवाड़ा, पीलीबंगा, डबलीराठान में होगी। खरीफ वर्ष 2022-23 के लिए धान खरीद हेतु राजस्थान राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक श्री प्रताप सिंह ने सोमवार को जिले के चावल मिल मालिकों, भारतीय खाद्य निगम व खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
बैठक में प्रबंध निदेशक श्री प्रताप सिंह ने जिले में धान खरीद के दौरान समस्त नियमों का पालन करते हुए किसानों को अधिकाधिक सहूलियत प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही एफसीआई के महाप्रबंधक को  धान खरीद के दौरान गुणवत्ता एवं उठाव करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान मिलर्स द्वारा डंपिंग एवं मिलिंग के दौरान आने वाली समस्याओं के सबंध में प्रबंध निदेशक को अवगत कराया।  जिसे जिला रसद अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन की तरफ से समय पर दूर करने का आश्वासन दिया।

बैठक में प्रबंध निदेशक के अलावा जिला रसद अधिकारी श्री राकेश न्यौल, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव श्री सीएल वर्मा, एफसीआई जीएम, रसद विभाग इंस्पेक्टर श्री विनोद डाल समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।