जिला कलक्टर नमित मेहता ने किशोर सम्प्रेषण ग्रह का निरीक्षण कर वहां निवासरत बच्चों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर ने किशोर सम्प्रेषण में रह रहे बच्चों के शिक्षण की जानकारी लेकर उनको गणित विषय के प्रश्न पूछे। उन्होंने बच्चों द्वारा की गई चित्रकारी को देखा। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई करा रही टीचर को बच्चों के शिक्षण स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ओर प्रयास करने को कहा। उन्होंने सम्प्रेषण गृह में बच्चों से कहा कि वे अपने जीवन को ऊंचा उठाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व रोजगार को अपनाए। उन्होंने एक बालक द्वारा मोटर साईकिल रिपेंरिंग कार्य सीखने की मंशा जाहिर करने पर जैतारण में कौशल प्रशिक्षण दिलाने के संबंध में कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। यहां बालकों को संगीत सिखाने की भी व्यवस्था के साथ पुस्तकालय भी चल रहा हैं। उन्होंने बाल कल्याण समिति के सदस्यों से उनके कार्यकलापों की जानकारी ली। उन्होंने स्मार्ट क्लास लगाने की कार्यवाही के भी निर्देश दिए। उन्होंने भोजनशाला, काउंसिलिंग रूम बाल अधिकारिता कार्यालय का भी निरीक्षण कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को आवश्यक निर्देश दिए। गृह के बच्चों द्वारा की गई पेन्टिंग के संबंध में भी कलेक्टर ने जानकारी ली।


इस मौके पर सीडब्लूसी के अध्यक्ष सीताराम शर्मा एवं सदस्य एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अभिषेक ने किशोर न्याय बोर्ड सम्प्रेषण केन्द्र की गतिविधियों के संबंध में जिला कलक्टर को अवगत कराया।