जल जीवन मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा घरेलू नल कनेक्शन कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करे- जिला कलक्टर
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन के तहत ’हर घर जल’ दिए जाने को लेकर गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी घरों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के निर्धारित लक्ष्य को जल्द पूरा करें।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम , एफएचटीसी के निर्धारित लक्ष्य की जानकारी ली।
श्री मेहता ने योजना के अन्तर्गत पाली जिले में स्वीकृत योजनाओं की शेष रही तकनीकी स्वीकृतियों को जल्द जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायतों व स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों, स्वच्छता समिति का गठन, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खाते एवं जनभागीदारी का क्रियान्वयन करने, जिला कार्य योजना की भौतिक और वित्तीय प्रगति, डीपीएमयू के कार्यों सहित अन्य प्रमुख एजेंडा बिंदु पर चर्चा की गई।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री मनीष माथुर ने जिला कलक्टर को जल जीवन मिशन की वर्तमान प्रगति की जानकारी से अवगत करवाया। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।