जिला कलक्टर के निर्देश पर जवाई नहर सफाई कार्य चल रहा अभियान मोड़ पर जिला कलक्टर ने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को तीव्र गति से सफाई कार्य पूरा करवाने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देश पर शुरू हुआ जवाई नहर सफाई कार्य अभियान मोड़ पर चल रहा है। मंगलवार को जिला कलक्टर ने जवाई नहर में चल रहे सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया।


उन्होंने नहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर नगर परिषद अधिकारियों व संबंधित फर्म मालिक को सफाई कार्य तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री मेहता ने नहर के आसपास हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने एवं नहर से निकाली जा रहे कचरे व गन्दगी को हटाकर सही उपयुक्त स्थान पर डालने के निर्देश दिए।


नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि नहर की सफाई का कार्य लगभग 1.5 किलोमीटर से ज्यादा किया जा चुका है एवं शेष कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा ।


आयुक्त ने बताया कि नहर सफाई का कार्य दो चरणों में किया जाएगा।  इसके तहत प्रथम चरण में बांडी से लखोटिया तक सफाई कार्य किया जा रहा है।