छात्र व शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर, नामांकन एवं मूलभूत व्यवस्थाओं की जांच कर विद्यालय प्रशासन को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के शुरू होने पर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता द्वारा जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को उपखंड व ब्लॉक स्तर के विद्यालयों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गये।
जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने बुधवार को उपखण्ड व ब्लॉक स्तर के विद्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्र व शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर की जांच की व नामांकन की जानकारी ली।
उपखण्ड अधिकारियों ने विद्यालय प्रशासन से बात कर विद्यार्थियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं एवं विद्यालय से संबंधित अन्य जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास हेतु खेल व नवाचार गतिविधियां आयोजित करवाएं।