प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का आगामी चरण की शुरुआत 15 जुलाई से

अभियान के सफल क्रियान्वयन व बेहतर प्रगति को लेकर पाली, जालौर व सिरोही जिले की संयुक्त कार्यशाला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के आगामी चरण की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है । अभियान के सफल क्रियान्वयन व बेहतर प्रगति को लेकर मंगलवार को जिला परिषद सभागार में वह शासन विभाग के शासन सचिव श्री जोगाराम की अध्यक्षता में पाली, जालौर व सिरोही जिलों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई ।


कार्यशाला में पाली जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, जालौर जिला कलक्टर श्री निशांत जैन ,सिरोही अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कालूराम खोड, पाली में सिरोही के पर्यवेक्षक श्री भूराराम ,जालौर के पर्यवेक्षक श्री एन पी शर्मा ,स्वायत शासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री आरके तुलारा, स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर के उपनिदेशक श्री शैलेंद्र देवड़ा, डीटीपी श्री नितिन नेहरा, पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, बाली उपखंड अधिकारी स्नेहल धायगुडे नाना, माउंट आबू उपखंड अधिकारी श्री कनिष्क कटारिया ,पाली नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, पाली नगर परिषद सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी, परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय सहित पाली,जालौर व सिरोही जिलों के नगर परिषद, नगर पालिका व नगर नगर विकास न्यास के जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण मौजूद रहे ।
शासन सचिव श्री जोगाराम ने कहा कि अभियान के अंतर्गत 4 प्रकार के पट्टे जारी किए जाने है जोकि कच्ची बस्ती पट्टे, स्टेट ग्रांट के पट्टे , कृषि भूमि ले-आउट पट्टे एवं 69-ए के पट्टे है ।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभियान अवधि में विभिन्न दरों में छूट एवं प्रक्रिया में सरलीकरण किया गया है इसके वार्ड स्तर पर किए गए सर्वे के तहत पात्रता रखने वाले आमजन को अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी किए जाए ।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने पाली जिले के नगरीय निकाय के अधिकारियों को अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रगति लाने व पट्टे जारी करने के निर्देश दिए ।
कार्यशाला में समस्त नगर पालिकाओं के कार्मिकों से कार्य संपादन में आ रही कठिनाइयों का फीडबैक लिया व सुझाव मांगे गए व संबंधित दिशा-निर्देश दिए।
इन एजेंडा पर हुई चर्चा
15 जुलाई से शुरू होने जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला में लीज होल्ड से फ्री होल्ड के पट्टे जारी करने, भवन निर्माण स्वीकृति, उपविभाजन/पुनर्गठन ,नाम हस्तांतरण, भू पट्टी आवंटन , भू उपयोग परिवर्तन सहित अन्य एजेंडा पर प्रजन्टेशन द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर तीनों जिलों के नगरीय निकायों के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा अभियान से संबंधित विभिन्न सवाल-जवाब किए गए।